JEE Main 2025 Session 1 Result: NTA आज जारी कर सकता है स्कोरकार्ड, ऑफिशियल वेबसाइट पर एरर से छात्र परेशान

JEE Main 2025 Session 1 Result: NTA आज जारी कर सकता है स्कोरकार्ड, ऑफिशियल वेबसाइट पर एरर से छात्र परेशान

JEE Main 2025 Session 1 Result: जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। NTA आज या कल jeemain.nta.nic.in पर स्कोरकार्ड अपलोड कर सकता है। इस बीच, ऑफिशियल वेबसाइट पर एरर आने से छात्र परेशान हैं। जानें एनटीए अधिकारियों ने क्या कहा।

JEE Main 2025 Session 1 Result: जेईई मेन 2025 सेशन 1 (JEE Main 2025 Session 1) का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main Result 2025 Session 1 लिंक एक्टिवेट कर दिया है। JEE Main रिजल्ट लिंक jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव है और JEE Main 2025 Session 1 का रिजल्ट आज कभी भी घोषित किया जा सकता है। हालांकि, जब उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक करने गए, तो उन्हें ‘500 Internal Server Error’ दिखा।

लिंक एक्टिवेट, लेकिन वेबसाइट पर आ रहा एरर

हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक अधिकारी ने मंगलवार(11 फरवरी) को बताया कि अभी तक आधिकारिक रूप से रिजल्ट जारा नहा किया गया है। लिक एक्टिव हान के बाद वेबसाइट पर एरर आन का समस्या इससे पहले भी हो चुकी है। खास तौर पर NTA की ओर से रिजल्ट अपलोड करने के बाद ऐसी समस्याएं आई थीं। छात्रों ने वेबसाइट पर एरर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की।

कब हुई थी परीक्षा, कितने सवाल हुए थे ड्रॉप?

NTA ने JEE Main 2025 Session | परीक्षा परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद 12 सवालों को ड्रॉप किया था। फाइनल आंसर की (Final Answer Key) 10 फरवरी को जारी किया गया था। इसके बाद एजेंसी ने तय किया कि हटाए गए सवालों के लिए सभी स्टूडेंट्स को पूरे मार्क दिए जाएंगे। एनटीए ने इसके बाद कहा था कि यह फैसला सभी छात्रों के हित में लिया गया है ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।

ऐसे कर फैंस रिजल्ट चेक

जिन उम्मीदवारों ने JEE Main परीक्षा दी थी, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए 'View score card' या 'View JEE Main 2025 result का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर स्कोरकार्ड देखा जा सकेगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वह रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

 कहां मिलेगा एडमिशन, क्या है आगे की प्रक्रिया?

JEE Main 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को NITS, IIITs, GFTIs और दूसरे तकनीकी संस्थानों में एडमिशन मिलेगा। इसके अलावा, JEE Main के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को JEE Advanced 2025 में बैठने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा IIT में एडमिशन के लिए जरूरी है। इसलिए, जो छात्र IIT में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें अगले चरण की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

जो छात्र JEE Main 2025 के पहले सेशन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए दूसरा मौका है। JEE Main 2025 के अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रात 9 बजे तक है, जबकि फीस भरने की आखिरी तारीख 25 फरवरी रात 11:50 बजे तक तय की गई है।

यहां एक क्लिक पर डाउनलोड करें 

Final Answer Key for JEE(Main)-2025 Session-1



और नया पुराने