Ola Electric Scooter: 31 जनवरी को लॉन्च होगा जेन 3 मॉडल, जानिए इसके खास फीचर्स और अपडेट्स

Ola Electric Scooter: 31 जनवरी को लॉन्च होगा जेन 3 मॉडल, जानिए इसके खास फीचर्स और अपडेट्स

ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी, 2025 को अपना नेक्स्ट जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नया इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाने जा रही है।

                                     

Ola Gen 3 electric scooter: ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी, 2025 को अपना नेक्स्ट जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि नए प्लेटफॉर्म में क्रांतिकारी दृष्टिकोण है, जिससे नए स्कूटर्स को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। नए जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में मैग्नेट लेस मोटर, इंटीग्रेटेड सिंगल बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स का फीचर मिलेगा। दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म की डिटेल

बात करें ओला इलेक्ट्रिक के जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म की, तो इसके सेंटर में इनसाइड द बॉक्स' आर्किटेक्चर है, जो मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बॉक्स में रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें एक एडवांस्ड बैटरी सिस्टम को भी इंटीग्रेटेड किया है, जिसमें घरेलू स्तर पर तैयार 4680 बैटरी सेल का उपयोग किया गया है। इस तरह से बनी बैटरी अधिक रेंज के साथ लंबे समय तक चलेगी। बिना मैग्नेट वाली मोटर बेहतर टॉर्क देकर प्रदर्शन में सुधार करने के साथ बेहतर इफिसियंसी देती है।

20% तक कम हो जाएगी कीमत

ओला ने जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म बने इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई कम्पोनेंट को एक सिंगल, हाई परफॉर्मेंस वाले मल्टी-कोर प्रोसेसर में इंटीग्रेटेड करके इलेक्ट्रॉनिक्स को आसान बनाया गया है। इससे वायरिंग को काफी कम कर दिया गया है। इसका सेंट्रल कम्प्यूटर बोर्ड बिजली के मामले में टू-व्हीलर के लिए मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड को पीछे छोड़ देगा। कंपनी फ्यूचर में ADAS सहित अपनी कई टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाने में कैपेबल होगी। स्कूटर के नए डिजाइन से कॉस्ट भी 20% तक कम होने की उम्मीद है।

Ola Gen-3 Scooters Launched: दिग्गज इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने Gen-3 Scooters की रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में S1 Pro, S1 Pro+, S1 X और S1 X+ मॉडल शामिल हैं। ये सभी मॉडल ओला के नए ‘MoveOS 5’ सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं, जो इसके के ऑपरेटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

और नया पुराने