Ai फीचर्स के साथ लैस होगा Motorola का ये धमाकेदार फोन! Motorola Edge 50 Pro जानें फीचर्स और कीमत!

             


Ai फीचर्स के साथ लैस होगा Motorola का ये धमाकेदार फोन! Motorola Edge 50 Pro जानें फीचर्स और कीमत!


मोबाइल हिन्दी न्यूज़ : Motorola Edge 50 Pro भारत में मोटोरोला किफायती कीमतों पर दमदार स्मार्टफोन्स की वजह से जाना जाता है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मोटोरोला आज यानि 3 अप्रैल 2024 को भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Motorola Edge 50 Pro लॉन्च करने जा रहा है। इस नए वाले स्मार्टफोन में आपको शानदार डिस्प्ले और AI टेक्नोलॉजी जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। आज हम गहराई से Motorola Edge 50 Pro के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। 


Motorola Edge 50 Pro Specifications 


Category Specification

General Android v14

Display 6.72-inch OLED screen

Resolution: 1080 x 2400 pixels

Pixel Density: 392 ppi

Features: Dolby Vision, DCI-P3 color space

Peak Brightness: 1300 nits

Curved Display

Corning Gorilla Glass Victus Plus

Refresh Rate: 165 Hz

Touch Sampling Rate: 480 Hz

Punch Hole Display

Camera Triple Rear Camera: 200 MP + 50 MP + 12 MP with OIS

4K @ 30 fps UHD Video Recording

Front Camera: 60 MP

Technical Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset

Octa Core Processor

12 GB RAM

256 GB Inbuilt Memory

Memory Card: Not Supported

Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G

Bluetooth v5.3, WiFi, NFC

USB-C v3.2

Battery 4600 mAh Battery

Fast Charging: 150W

Wireless Charging:

 50W

Reverse Charging: 5W


Motorola Edge 50 Pro Launch Date


अगर आप एक मोटोरोला फैन हैं तो यह जानकर आप खुश हो जाने वाले हैं कि Motorola Edge 50 Pro भारत में आज यानि 3 अप्रैल 2024 को लांच होने जा रहा है। लांच होने के बाद आप ऑनलाइन आसानी से इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे। 


Motorola Edge 50 Pro Price in India 


देखिये अभी तक Motorola की तरफ से इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि इस फ़ोन की कीमत 31 हजार 999 रुपये हो सकती है। पर इस कीमत का असल खुलासा लांच के वक़्त ही होगा। ऐसे में आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए। 


Motorola Edge 50 Pro Design 


     


डिज़ाइन के मामले में Motorola Edge 50 Pro में आपको एकदम प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। इसमें आपको बड़ा 6.72-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा जो पंच-होल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। ये डिस्प्ले हाई रिफ्रेश रेट (165Hz) और हाई ब्राइटनेस (1300 nits) को सपोर्ट करता है जिससे आप एकदम स्मूथ तरीके से फ़ोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं इसके पीछे की तरफ ग्लॉसी फिनिश वाली ग्लास बैक दी गई है जो इसे एक प्रीमियम लुक प्रदान करेगी। 

Motorola Edge 50 Pro Battery

Moderate यूज़र्स के लिए यह स्मार्टफोन एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि इसमें 4600mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो पूरा दिन आराम से चल सकती है। यह जानकर आप खुश हो जाएंगे कि Motorola Edge 50 Pro Battery 150W की सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यानि केवल आधे घंटे में ही आप अपने मोबाईल को फुल चार्ज कर सकेंगे। 

Motorola Edge 50 Pro Processor 

तगड़ी परफॉरमेंस देने के लिए Motorola Edge 50 Pro में हमें एक तगड़ा परफॉरमेंस मिलता है। इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाने वाला है जो सबसे बेहतरीन प्रोसेसरों में से एक है। यानि आपको चाहे अपनी मनपसंद गेम खेलनी हो या फिर वीडियो एडिटिंग करनी हो, आप बिना किसी रुकावट के अपने टास्क इस स्मार्टफोन द्वारा कंप्लीट कर सकते हैं। 

Motorola Edge 50 Pro Ram & Storage

बात की जाए इसकी Ram और स्टोरेज के बारे में तो Motorola इसमें कोई कंजूसी नहीं करता। यानि इस डिवाइस में आपको 12GB रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इससे आपको बार बार स्टोरेज फूल होने की चिंता की जरूरत नहीं होगी। हालांकि कंपनी इसे अन्य वैरिएंट्स में भी लांच कर सकती है। 

Conclusion :-

मोटोरोला फैंस के लिए आज बहुत ही अहम दिन है। क्योंकि जल्द ही Motorola Edge 50 Pro बाजार में लांच हो जाने वाला है। हो सकता है ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से इस फ़ोन के लिए डिस्कॉउंट भी मिले। हालांकि यह सारी जानकारी आपको लांच के वक़्त मिल जाएगी। 



और नया पुराने